वार्षिक पत्रिका ‘मुक्त स्वर’ का प्रथम सफल विमोचन कार्यक्रम


ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने 9 फरवरी 2024 को प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका ‘मुक्त स्वर’ का प्रथम सफल विमोचन कार्यक्रम किया |

कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के कंधों पर समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। एक पत्रकार जनता की आवाज को व्‍यवस्‍था को संचालित करने वाली सरकार और शासन तथा प्रशासन तक पहुंचाता है। वहीं, सरकार, शासन एवं प्रशासन की नीतियों और रणनीतियों को आम जनता तक पहुंचाते हैं।

वर्तमान दौर में पत्रकारिता की विश्‍वसनीयता को बनाए रखना एक चुनौती बन गया है। सटीक और विश्‍सवसीनय साक्ष्‍यों और स्रोत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर ही खबरों का निर्धारण होना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्‍यम से भ्रामक खबरें समाज और देश में नकारात्‍मक माहौल पैदा करती है। ऐसे में पत्रकारों को इस चुनौती से आगे बढ़कर निपटना होगा।

सांसद ने कहा कि एक पत्रकार समाज में सिपाही की भूमिका निभाता है। समाज में घट रही घटनाओं पर तत्‍परता से नजर रखनी होती है। खबर की सत्‍यता को जांचने के लिए मौसम, रात दिन अथवा विषम परिस्थितियों की परवाह न करते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचते हैं। उन्‍होंने कहा कि समाज में पत्रकार किन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्‍य को अंजाम देते हैं इसको एक चिकित्‍सक ही भली भांति समझ सकता है। दोनों के ऊपर लगभग एक जैसी जिम्मेदारी होती है।

एक चिकित्‍सक भी अपने कर्तव्‍य के प्रति उसी भाव से समर्पित होता है। यदि किसी मरीज को चिकित्‍सक को आधी रात को भी जरूरत पड़ती है तो चिकित्‍सक तुरन्‍त उपस्थित होता है। भले ही उसको कितनी ही कठिनाईयों का सामना करना पड़े। उन्‍होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर मेरी कर्मभूमि है। मेरे 40 साल के करियर में मुझे बहुत सारे पत्रकारों का साथ मिला है। सभी लोग अपने पेशे के प्रति समर्पित रहे। यह देखकर अच्‍छा लगा। 

डॉ महेश शर्मा के अनुसार आज ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है। प्रेस क्‍लब की पत्रिका के विमोचन का भी कार्यक्रम है। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब के प्रयासों की सरहना करते हुए कहा कि आज ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पत्रकारिता की नए धारा का आगाज हुआ है। मैं आशा करता हूं कि ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब भविष्‍य में पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों पर आगे बढ़ते हुए मानदंडों के उच्‍च शिखर पर पहुंचेगा।

पत्रिका के नाम मुक्त स्वर की तरह काम करे नया प्रेस क्लब: लक्ष्मी सिंह

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्‍मी सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में पत्रकारिता के सभी आयाम खूब फले और फूले हैं। यहां पत्रकारिता के लिए अनुकूल वातावरण बना है। शहर के बसने से लेकर आज तक यहां की पत्रकारिता की सफलतापूर्ण यात्रा रही है। यही कारण है कि देश के अन्‍य स्‍थानों से मीडिया हाऊस के मुख्‍यालय आज गौतम बुद्ध नगर में आ रहे हैं। प्रिंटिंग प्रेस, कॉर्पोरेट कार्यालय स्‍थापित हो रहे हैं। यह साबित करता है कि यहां के पत्रकारों ने संघर्ष के आधार पर अपनी पहचान बनाई है। इसके लिए इस जिले के पत्रकार बधाई के पात्र है।

उन्‍होंने कहा कि नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा मेंं पत्रकारिता के उच्‍च मानदंड स्‍थापित किए गए हैं। हाथ में मोबाइल आने से और ब्‍लॉग लिखने मात्र से पत्रकार नहीं बना जाता है। पेशेवर पत्रकार के सामने कुछ नैतिक सिद्धांत और मूल्‍य होते हैं। यह पत्रकारिता की आत्‍मा होते हैं। इनको दैनिक जीवन में उतारना, उनके अनुसार समाज में अपनी छवि बनाना और इनके अनुसार ही आचरण करना बेहद जरूरी है। यह हर पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी है। इन्‍हें पीछे छोड़कर कोई पत्रकार पत्रकारिता नहीं कर सकता है।

एक पत्रकारिता की कुशलता एक अलग चीज है। समाज को आपकी कुशलता का क्‍या लाभ हो रहा है? आप एक पत्रकार के नाते समाज को एक सकरात्‍मक दिशा दे पाने में कितने सफल हो पा रहे हैं ? यही  एक अच्‍छा पत्रकार होने का पैमाना है। समाज को लोकतांत्रित तरीके से सकारात्‍मक दिशा में लेकर चलने की जिम्मेदारी वर्तमान में पत्रकारों के कंधों पर अधिक है। ऐसे में पत्रकारों को इसके लिए अपने आप को तैयार करना होगा। एक पत्रकार की कलम और वाणी ही उसकी पहचान बनाती है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मैं ग्रेटर नोएडा प्रेस क्‍लब को विश्‍वास दिलाती हूं कि एक पत्रकार को उनका कर्तव्‍य निभाने में पुलिस का सहयोग हर कदम पर मिलेगा।

इस अवसर पर पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट वरुण भाटी, कॉमेडी कलाकार अमन भाटी और उनकी टीम, समाजसेवी रेखा गुर्जर, वृद्धजनो की सेवा के लिए वृद्ध आश्रम चलाने वाली दीक्षा, साई अक्षरधाम विद्या पीठ ग्रेटर नोएडा की संस्थापक अम्बाडिपूड़ी लक्ष्मी सूर्यकला, पूर्व डिबाई भाजपा विधायक डॉ अनीता लोधी राजपूत, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सपा के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर, एडवोकेट सुशील भाटी, एडवोकेट रजनीश यादव, एडवोकेट पवन भाटी, एडवोकेट रवि भड़ाना, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, महिला शक्ति सामाजिक समिति की अंजू पुंडीर और उनकी टीम, किसान नेता पवन खटाना, सुनील प्रधान, पूर्व सूचना अधिकारी राकेश चौहान, आदि बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वासी, नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कार्यक्रम की प्रकाशित खबरें :

ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की पत्रिका विमोचन “मुक्त स्वर” के कार्यक्रम को राजनेताओं,अधिकारियों के ट्विटर हैंडल के साथ-साथ प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और पोर्टलों में मुख्य रूप से प्रकाशित किया गया,

https://groundzeronews.com/blog/65c6d4296b95bba7d8affe95

https://sancharnews.in/a-new-beginning-to-further-strengthen-democracy-in-the-form-of-greater-noida-journalist-press-club-dr-mahesh-sh

https://sancharnews.in/either-he-is-a-journalist-or-he-is-not-a-journalist-is-not-good-or-bad-rajkumar-bhati

https://citywebindia.com/today-goons-and-scoundrels-are-bad-from-the-district-or-bad-from-the-world-mahesh-sharma/

No comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *